Xiaomi Mi 9 Launch Price, Specifications, Features: चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi आज अपना सबसे लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है। इसे लॉन्च करने के लिए कंपनी ने एक इवेंट आयोजित किया था। इस स्मार्टफोन में एक खास फीचर भी है। इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग से बटन दिया गया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने लॉन्च से पहले ही जानकारी दी थी कि Mi 9 में 1080 पिक्सल के साथ OLED डिस्प्ले मिलेगी जोकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ आएगी।

इसकी डिस्प्ले में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया है। फोन को दमदार बनाने के लिए कंपनी ने इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 855Soc प्रोसेसर दिया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलने वाला है।

Live Blog

Xiaomi Mi 9 Launch Price, Specifications, Features

Highlights

    14:38 (IST)20 Feb 2019
    Xiaomi Mi 9 Launch Price: ये है कीमत

    कीमत की बात करें तो Xiaomi Mi 9 6GB+128GB की कीमत 2,999 युआन (करीब 31,748 रुपए), वहीं ट्रांसपेरेंट एडिशन की कीमत 3999 युआन (करीब 42,391 रुपए) यह मॉडल 12GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ आया है।

    13:25 (IST)20 Feb 2019
    20MP का है फ्रंट कैमरा

    फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्लो मोसन विडियो 960 fps को भी सपोर्ट करता है। फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 20 वॉट का चार्जर भी दिया गया है।

    12:21 (IST)20 Feb 2019
    iPhone XS Max से भी है हल्का

    फोन का कुल वजन 173 ग्राम है। यह iPhone XS Max से हल्का है। प्रजेंटेशन के मुताबिक यह केवल 7.6mm मोटा है। Mi 9 में एक गेम मोड स्क्रीन एन्हांसमेंट, नाइट सीन कंट्रास्ट होगा और यह ट्रेडिशनल कलर्स के साथ सूरज की रोशनी के तहत अच्छा काम करेगा।

    12:11 (IST)20 Feb 2019
    बैक पैनल पर है ग्लास फिनिश

    इसका बैक पैनल ग्लास फिनिश के साथ आया है। Mi 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का है। कैमरे के लैंस पर स्क्रैच न आएं इसके लिए सेफायर कवर दिया गया है।

    12:04 (IST)20 Feb 2019
    6.4 इंच की डिस्प्ले और रेनबो वाला बैक पैनल

    mi 9 में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर अलग अलग कलर दिखाई दे रहे हैं। यह रेनबो की तरह दिख रहा है। फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा डिस्प्ले में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

    11:49 (IST)20 Feb 2019
    लॉन्च इवेंट शुरू, यूट्यूब पर देख सकते हैं लाइव

    11:41 (IST)20 Feb 2019
    पहले से 25% ज्यादा फास्ट फिंगरप्रिट सेंसर

    Xiaomi ने कहा है कि Mi 9 डिस्प्ले में बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। Xiaomi के पोस्ट के मुताबिक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर पिछली सीरिज की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा तेज है।

    11:29 (IST)20 Feb 2019
    Xiaomi Mi 9 Launch Price, Specifications, Features LIVE: गूगल असिस्टेंट के लिए मिल सकता है अलग बटन

    11:16 (IST)20 Feb 2019
    Xiaomi Mi 9 Launch Price, Specifications, Features LIVE: ये फर्क हो सकता है तीनों वेरिएंट में

    इसके सबसे छोटे मतलब शुरुआती वेरिएंट में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। इसके अगले वेरिएंट की बात करें तो इसके दूसरे वेरिएंट में 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटनरल मैमोरी मिल सकती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 8GB की रैम के साथ 256GB की इंटनरल मैमोरी मिल सकती है।

    11:02 (IST)20 Feb 2019
    Xiaomi Mi 9 Launch Price, Specifications, Features LIVE: 3 वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च

    Xiaomi इसके 3 वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। यह वेरिएंट इंटरनल मैमोरी और रैम के हिसाब से अलग अलग होंगे। इसे ब्लैक, ब्लू व्हाइट और गोल्ड कलर में लॉन्च किया जा सकता है।