वोडाफोन ने 396 रुपये कीमत वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें अतिरिक्त डेटा और अनलिमिटेड टॉक टाइम 69 दिनों की वैधता के साथ दिया जा रहा है। यहां यह भी बता दें कि वोडाफोन ने हाल ही में अपने 399 रुपये वाले प्लान में संशोधन किया है। अब इस प्लान के तहत 84 दिनों तक 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन की जगह 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दी जा रही है। वहीं, इस नए प्लान में पहले के 399 रुपये वाले प्लान की सारी सुविधाएं मिल रही हे। हालांकि, वैधता की अवधि घटा दी गई है।

वोडाफोन के ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि 396 रुपये के नए रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है। 3जी/4जी के रूप में इस प्लान के तहत 1.4जीबी डेटा प्रतिदिन 69 दिनों के लिए दिया जा रहा है। यूं कहें तो 396 रुपये में 69 दिनों के लिए 6900 एसएमएस और 96.6 जीबी डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को बोनस कार्ड के तौर पर बताया है। इसके अतिरिक्त वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहक वोडाफोन प्ले एप्प की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें मूवी, लाइव टीवी सहित कई अन्य फीचर्स हैं। फ्री लाइव टीवी व अन्य फीचर्ज के लिए ग्राहाकों को वोडाफोन प्ले एप्प डाउनलोड करना होगा।

वोडाफोन के संशोधित 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ 1जीबी 3जी/4जी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। साथ ही 100 एसएमएस भी प्रतिदिन भी दिए जाते हैं। इसकी वैधता 84 दिनों की है। वोडाफोन ने इसके साथ ही 458 रुपये का भी एक प्लान पेश किया है। इसकी वैधता भी 84 दिनों की है। हालांकि, इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग में कॉल के अलावा 1.4 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जाता है।