वोडाफोन अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। ये कैशबैक 50 रुपये मूल्य के कूपन में मिलते हैं, जिसका उपयोग अगले रिचार्ज में किया जा सकता है। यह ठीक उसी तरह है जैसे रिलायंस जियो और एयरटेल दे रहे हैं। वोडाफोन का यह ऑफर 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर दिया जा रहा है। इन रिचार्ज पैक का उपयोग करने पर 50 रुपये के कैशबैक कूपन के रूप में यूजर्ज के अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। यूजर्स माई वोडाफोन एप के माध्यम से अगले रिचार्ज के दौरान इसका उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि रिलायंस जियो लंबे समय से 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दे रहा है। वहीं कुछ समय पहले एयरटेल ने भी 399 रुपये के रिचार्ज पर अपने ग्राहकों को इस ऑफर के तहत लाभ देना शुरू किया है।
माई वोडाफोन एप के अनुसार, 100 प्रतिशत कैशबैक का अॉफर सिर्फ 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। यह कैशबैक 50 रुपये के कूपन के रूप में मिलता है। 399 रुपये का रिचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं को 8 वाउचर मिलता है। 458 रुपये का रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 9 वाउचर मिलता है। 509 रुपये का रिचार्ज करने वालों को 10 वाउचर मिलता है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन कुछ सर्किल में 199 रुपये के रिचार्ज भी 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दे रहा है। हालांकि, बिहार और झारखंड सर्किल के उपभोक्ताआ 409 रुपये के रिचार्ज (अन्य सर्किल के लिए 399 रुपये) पर 100 प्रतिशत कैशबैक का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ता 458 रुपये के रिचार्ज पर ही फुल कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अन्य दो रिचार्ज पर उन्हें फुल कैशबैक का लाभ नहीं मिलेगा।
यहां यह बताना जरूरी है कि बिहार और झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल में 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 409 रुपये में उपलब्ध है। 458 रुपये का रिचार्ज 459 रुपये में मिलता है। वहीं, 509 रुपये वाला प्लान लेने के लिए उपभोक्ताओं कोक 529 रुपये देने पड़ते हैं। साथ ही यह भी बता दें कि 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉयस काॅल, 1.4जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा क्रमश: 70, 80 और 90 दिनों के लिए मिलती है।