वोडाफोन ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी itel ने मिलकर एक ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत आईटेल का फीचर फोन खरीदने पर वोडाफोन यूजर्स को 900 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है कि यूजर को हर महीने 100 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। तभी इस ऑफर का फायदा मिलेगा। इससे हर महीने 50 रुपये का एक्सट्रा टॉकटाइम मिलेगा। यह ऑफर आईटेल के जिन हैंडसेट्स पर हैं उनमें it2130, it2131, it2180, it5600, it5602, it5020, it5040, it5060, it5231, it 5232, it5233, it 5320, it5331, it5611, it5613, it5622 और it7100 शामिल हैं। भारत में आईटेल का फीचर फोन की कीमत 800 रुपये से शुरू होती है। कंपनी 800 रुपये के फोन पर भी 900 रुपये का टॉकटाइम देगी। यह ऑफर नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए है। यह ऑफर 25 अगस्त से शुरू हो गया है जो कि 31 अक्टूबर तक रहेगा।
वोडाफोन ने अपने यूजर्स को फ्री में 4GB डेटा फ्री देने का भी ऑफर निकाला है। इस ऑफर का फायदा वह यूजर्स उठा सकते हैं जिनके पास मोबाइल तो 4G है लेकिन वह सिम 3जी इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स को लगातार यह मैसेज भेज रही है कि आप जल्दी से जल्दी अपने 3जी सिम को 4G सिम में बदलवा लीजिए नहीं तो सिम रिजेक्ट हो जाएगा। 3जी सिम को 4जी में अपग्रेड कराने पर वोडाफोन फ्री में 4GB 4जी डेटा दे रही है।
जिन यूजर्स के पास पहले से ही 4जी सिम है, यह ऑफर उनके लिए नहीं है। सिम को अपग्रेड कराने के लिए किसी भी वोडाफोन स्टोर या रिटेलर के पास जाना होगा। सिम अपग्रेड कराने के लिए 10 रुपये का चार्ज लगेगा। इसके साथ मिलने वाले 4जीबी डेटा के लिए कोई चार्ज नहीं देना है। इसके साथ मिलने वाले फ्री 4GB डेटा की वैधता 10 दिन की होगी।
रिलायंस जियो को टक्कर देने कि लिए कंपनी ने आईटेल के साथ हाथ मिलाया है। जियो फोन की भी 25 अगस्त से प्री बुकिंग शुरू हो गई थी, लेकिन ज्यादा डिमांड के कारण कंपनी को प्री बुकिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। अब जियो के 4जी फीचर फोन की प्री बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बंद कर दी गई है। अब दोबारा प्री बुकिंग कब शुरू की जाएगी कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।