कॉलेजों में एग्जाम चल रहे हैं। कुछ दिन बाद नया सेशन शुरू हो जाएगा। एडमिशन की कवायद शुरू होने वाली है। कुछ बोर्ड की परीक्षाएं अब खत्म होने को हैं तो कुछ की खत्म हो गई हैं। ऐसे में यह समय स्टूडेंट्स को अपनी रोजाना की स्टूडेंट लाईफ से ब्रेक लेने और कॉलेज लाईफ का लुत्फ उठाने का है। इसी को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन इंडिया ने कैंम्पस सरवाइवल किट पेश की है। इस ऑफर के तहत वोडाफोन से जुड़ने वाले नए उपभोक्ताओं को फ्री में सिम कार्ड दिया जाएगा। साथ ही छात्रों को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 1GB डाटा और 100 एसएमएस के फायदे भी मिलेंगे।

बता दें कि वोडाफोन ने पिछले साल भी कैम्पस सरावाइवल किट पेश किया था जिसे कॉलेज स्टूडेंट ने काफी पसंद किया था। वोडाफोन के इस फेस्ट एडीशन किट में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 1GB डाटा और 100 एसएमएस के अलावा हर किट में छात्रों को फूड पांडा, स्विगी, बाटा, लैक्मे, ओयो, जबोंग तथा वोडाफोन के अन्य मर्चेन्डाइज की ओर से शानदार डील्स भी मिलेंगी। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी।

आपको बता दें कि वोडाफोन ने हाल ही में 158 रुपए का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोजाना 100SMS भी फ्री मिलेंगे। अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसकी खास बात यह है कि इसमें रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग एक शर्त के साथ दी जा रही है। इसमें यूजर एक दिन में 250 कॉल कर सकता है। वहीं पूरे सप्ताह में 1000 कॉल ही कर सकता है।

अगर इससे ज्यादा कॉल करेगा तो यूजर को कॉल का चार्ज अलग से देना होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा कंपनी 799 रुपए में रोजाना 4.5GB और 549 रुपए में रोजाना 3.5GB डेटा का प्लान लेकर आने वाली है। इन दोनों ही प्लान्स की वैधता 28 दिन की होगी। इन दोनों ही पैक्स में रोजाना 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी फ्री मिलेगी।