वोडाफोन ने अपना एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान कंपनी के कुछ खास यूजर्स के लिए है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग एक शर्त के साथ दी जा रही है कि यूजर रोजाना 250 कॉल से ज्यादा नहीं कर सकता है वहीं एक सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। अगर इससे ज्यादा कॉल करेगा तो उसे अलग से चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि यह प्लान कंपनी के 2जी यूजर्स के लिए है। इस प्लान की वैधता 56 दिन की है। यह प्लान अभी केवल मध्य प्रदेश के यूजर्स के लिए है। जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी लॉन्च किया जाएगा। इस प्लान की कीमत 299 रुपए है।
आपको बता दें कि इससे पहले वोडाफोन ने 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की कीमत 158 रुपये है और इस प्लान में रोज 1GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। अब वोडाफोन के 198 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1.4GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
Airtel के 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को अब रोजना 1.4GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी फ्री दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। आइडिया के 199 रुपए के प्लान में अब रोजाना 1.4GB हाई स्पीड दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमेटड कॉलिंग भी दी जा रही है। इसमें अब कुल 39GB डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। आइडिया के 149 रुपए के प्लान में यूजर को 1GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें 28 दिन के लिए कुल 1GB डेटा दिया जा रहा है।