स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo ने अपना स्मार्टफोन Vivo Z3 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बता इसमें दिया गया वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें ते इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1080×2280 पिक्सल की है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 है। इस फोन के कंपनी ने 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। तीसरे वेरिएंट में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

4GB रैम वाले वेरिएंट में स्नैपड्रेगन का 670 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 6GB रैम वाले वेरिएंटमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। ड्यूल सिम वाला वीवो Z3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,315mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी सपॉर्ट के साथ) और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए नए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए वीवो Z3 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल सेंसर है। कीमत
की बात करें तो वीवो Z3 के स्नैपड्रगन 670 प्रोसेसर, 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,598 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है। वहीं स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,898 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) है। स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 24,400 रुपये) है। तीनों वेरिएंट्स कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अभी इस फोन को केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।