वीवो ने भारत में अपना स्मार्टफोन Vivo Y81 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को जून में वियतनाम में लॉन्च किया गया था। इसे वीवो ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि इसमें iPhone X की तरह डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले HD+ है। इसकी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। कीमत की बात करें तो Vivo Y81 को भारत में 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन स्टोर्स पर अगले दिन डिलिवरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Vivo Y81 फीचर्स: Vivo Y81 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.22 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर 8.1 पर आधारित कंपनी के फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0 पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसकी डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन दी गई है। Vivo Y81 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6762 Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसका प्रोसेसर 2.0 गीगाहर्ड्ज का है। इसमें ग्राफिक्स के लिए GE8320 चिपसेट दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 3GB की रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसक इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा F/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ आता है। इसके कैमरे में HDR मोड, प्रो मोड, पोट्रेट, बोकेह मोड, AI फेस ब्यूटी, स्लो मोशन, टाइम लेप्स, पेरानोमा, डॉक मोड, PDAF, फिल्टर्स, पाम कैप्चर, वॉयस कंट्रोल और लाइव फोटो जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं फ्रंट कैमरे में भी HDR, फेस ब्यूटी, ग्रुप सेल्फी, फिल्टर्स, पाम कैप्चर, वॉयस कंट्रोल, पोट्रेट और बोकेह मोड दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,260mAH की बैटरी दी गई है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और 4G वोल्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गई है।