काफी पैसे खर्च करने के बाद प्रीमियम लुक और परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन खरीदने के दिन अब चले गए हैं। वनप्लस, शियोमी, ओप्पो, वीवो जैसी फोन निर्माता कंपनी कम कीमत में ही बेहतरीन परफॉर्मेंस और प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। बात करें वीवो की तो इस कंपनी ने सोमवार को भारत में खास सेल्फी लवर्स के लिए Vivo V5 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का लुक दिखने में काफी हद तक आईफोन 7 जैसा है। लेकिन क्या इसे खरीदना समझदारी होगी? जानिए हमारा रिव्यू:

स्पेसिफिकेशन: 5.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकैम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल वाले दो फ्रंट कैमरा, डुअल सिम, 3,160mAh बैटरी, कीमत: 27,980 रुपए

क्या है खास:
आप जैसे ही इस फोन को हाथ में लेते हैं तो एक प्रीमियम क्वालिटी डिवाइस जैसा महसूस होता है। फोन को पीछे से देखने पर आईफोन 7 जैसा लगता है। फोन का कैमरा शानदार काम करता है। फ्रंट कैमरे में दिए गए ‘bokeh’ effect फीचर के जरिए उम्मीद से बेहतर तस्वीरें आती हैं। फोन का रियर कैमरा भी दिन की रोशनी में शानदार पिक्चर्स लेने में सक्षम है। फोन में दिया गया फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम कई लोगों को पसंद नहीं भी आ सकता।

फोन में 20 MP और 8 मेगापिक्सल वाला डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है

फोन में दी गई 3160 mAh की बैटरी औसत काम करती है। बाजार में इससे कहीं ज्यादा पावर वाली बैटरी के साथ स्मार्टफोन आ रहे हैं। बैटरी 0-100 फीसदी चार्ज होने में दो घंटे का समय लेती है। फोन में मल्टिटास्किंग करना काफी आसान है। बॉटम में दिए गए स्पीकर से पर्याप्त आवाज आती है। फोन में दिया गया सुपर सेवर मोड बैटरी को ज्यादा समय तक चलाने में साथ देता है।

फोन का लुक दिखने में काफी हद तक आईफोन 7 जैसा है

कैसे किया निराश:
Vivo V5 Plus में फोन को साइलेंट, वाइब्रेशन या जनरल मोड पर करने के लिए फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। सेल्फी मोड में दिए गए bokeh मोड में कई बार दिक्कत दिखाई पड़ती है। कुछ तस्वीरों में ओवर-एक्सपोजर, ज्यादा ब्राइटनेस जैसी समस्या भी देखने को मिली। फोन का प्रोसेसर बहुत दमदार नहीं समझा जा सकता। यह सिर्फ औसत काम करता है। खासकर अगर कीमत के लिहाज से देखा जाए।

रियर कैमरा के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है

सलाह: जो लोग आईफोन के लुक को पसंद करते हैं लेकिन एंड्रॉइड ही इस्तेमाल करना चाहते हैं वो इसे खरीद सकते हैं, हालांकि फोन की कीमत (27,980 रुपए) थोड़ी ज्यादा है। प्रोसेसर को देखा जाए तो OnePlus 3 या OnePlus 3T जैसे इससे बेहतर विकल्प मौजूद हैं। सेल्फी के दिवानों के लिए भी यह फोन एक शानदार डील रहेगी।