Vivo V15 Pro Price cut in India: अपने दमदार कैमरे के लिए जाने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वीवो वी15 प्रो की कीमत में कटौती की है। चीनी कंपनी ने भारत में इस फोन की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी और 8 जीबी वेरिएंट को पहले से काफी सस्ता कर दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर यह फोन अब नए दाम पर मिल रहा है। गैजेट 360 की एक खबर के मुताबिक यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है।
कितनी कटौती: वीवो वी15 प्रो 6जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन 23,990 और 8जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन 26,990 रुपए में मिलेगा। 8जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 29,990 रुपए थी जबकि 6 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपए थी। हालांकि 6 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत में इससे पहले मई में भी कटौती की जा चुकी है।
इस फोन में आपको 6.39 इंच की बेजलैस डिस्प्ले दी गई है। स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 675 एसओसी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन की खासियत है कि इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
मतलब आपको इसमें फ्रंट कैमरा दिखाई नहीं देगा। जब भी आपको फोटो खींचनी होगी तभी कैमरा स्लाइड होकर फोन के अंदर से टॉप पर राइट साइड में आएगा। फोन की डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। बात करें फोन की बैटरी की तो इसमें 3,700 एमएच की बैटरी दी गई है। फोन को सिर्फ 0.3 सेकेंड के अंदर अनलॉक किया जा सकता है। फोन में आपको डुअल सिम और फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा।