Vivo ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में बड़ी कटौती कर डाली है। इस कटौती के बाद वीवो के स्मार्टफोन काफी सस्ते हो गए हैं। Vivo India ने Vivo V9, Vivo Y83 और Vivo X21 की कीमत में कटौती की है। अब Vivo V9 स्मार्टफोन को 18,990 रुपये, Vivo Y83 को 13,990 रुपये और प्रीमियम Vivo X21 को 31,990 रुपये में बेचा जाएगा। याद रहे कि इस साल हुए लॉन्च इवेंट में Vivo V9 को 22,990 रुपये में पेश किया गया था। इसके बाद जुलाई में स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपये कर दी गई। अब जानकारी मिली है कि फोन को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत Honor Play और Nokia 6.1 Plus जैसे स्मार्टफोन्स से है। Vivo V9 को भारत में शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में खरीदा जा सकता है। इसका एक मात्र वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला है।
दूसरी तरफ, Vivo Y83 को भारत में जून में 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। फोन के ब्लैक और गोल्ड रंग के विकल्प हैं। प्रीमियम Vivo X21 स्मार्टफोन डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इस फोन को 35,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। बता दें कि ये फोन अभी नई कीमत में वीवो की अपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर नहीं उपलब्ध हैं।
Vivo 6 सितंबर को भारतीय मार्केट में Vivo V11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है। तस्वीर में दिख रहा है कि Vivo V11 Pro में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वीवो वी11 प्रो का फ्रंट और रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होगा। टीजर इमेज से पता चला है कि Vivo V11 Pro में पतले बेजल और फोन के ऊपर हिस्से पर नॉच मौजूद है। तस्वीर में दो रियर कैमरे, एलईडी फ्लैश और बैक पैनल पर वीवो का लोगो नजर आ रहा है। वीवो वी11 प्रो की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी अगले महीने लॉन्च इवेंट के दौरान ही सामने आने की उम्मीद है।