Vivo S1 launched in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में वीवो एस1 (Vivo S1) को लॉन्च कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। ट्रिपल रियर कैमरा वाले इस फोन में आपको 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इस फोन के शुरुआती मॉडल में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है। कंपनी इस फोन के जरिए ऑफलाइन मार्केट ग्राहकों को टारगेट कर रही है।

Vivo ने इसके डिजाइन पर खासा ध्यान दिया है। स्टाइलिश लुक वाले इस फोन को कंपनी ने दो कलर वेरिएंट स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक में लॉन्च किया है। इसके अलावा फोन में आपको इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, हालो फुलव्यू डिस्पले, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, एआई ट्रिपल रियर कैमरे, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिलेंगे। कैमरा की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है।

कैमरा में आपको एचडीआर, लाइव फोटो, पीडीएएफ, एआई सुपर वाइड-एंगल, पोर्ट्रेट मोड, एआई पोर्ट्रेट फ्रेमिंग, डीओसी मोड, प्रोफेशनल मोड, एआर स्टीकर्स, एआई फेस ब्यूटी, वीडियो फेस ब्यूटी, टाइम लैप्स जैसे फीचर मिलेंगे। यह फोन गुरुवार (8 अगस्त 2019) से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

[bc_video video_id=”6068191351001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वीवो एस1 स्पेसिफिकेशन

डिस्पले: वीवो एस1 में आपको 6.38 इंच की सुपर एमेलोड डिस्पले मिलेगी। फोन में आपको 1080×2340 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलेगा।

प्रोसेसर: फोन में आपको मीडियोटेक हेलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा।

रैम: 4 जीबी और 6 जीबी।

स्टोरेज: 64 जीबी और बारिश 128 जीबी स्टोरेज।

रियर कैमरा: रियर कैमरा: इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलेगा।

फ्रंट कैमरा: फोन में आपको 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

सॉफ्टवेयर: एंड्रायड 9 पाई FunTouch OS के साथ।