अगर आपका बजट 20,000 रुपये तक का है। इस बजट में अगर आप 4GB रैम जैसे फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। तो आइये इसी बजट में हम आपको कुछ फोन्स के बारे में बताते हैं। जो आपकी जरूरतों के मुताबिक आपके बजट में फिट हो सकें।

यह फोन कंपनी का पिछले साल अक्टूबर में आए ऑनर 7 का लेटेस्ट वर्जन है। (Photo: Indian Express)

Huwai honor 8: हुवाई के हॉनर 8 में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 18,500 रुपये है। इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है।

Mi Max 2 में पावर बैकअप के लिए दमदार 5,300mAH की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Mi Max 2: शियोमी के Mi Max 2 में 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 5,300mAH की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स से कम लाइट में भी फोटोग्राफी की जा सकती है।

Samsung Galaxy On Max: गैलेक्सी ऑन मैक्स में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 16,900 रुपये है। इसमें 3,300mAH की बैटरी दी गई है।

यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करता है।

Moto G5 Plus: मोटो जी5 प्लस में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है।

यह फोन दो कलर विकल्प- मैट ब्लैक और क्राउन गोल्ड में मिलेगा।

Vivo V5S: वीवो V5S में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 17,900 रुपये है। इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है।