यदि कोई फोन जिस दिन लॉन्च हो और उस पर डिस्काउंट भी उसी दिन मिल जाए वो भी कैशबेक टाइप या कोई रिवार्ड पॉइंट टाइप का नहीं। सीधे प्राइस में से कम होने वाला डिस्काउंट। जी हां हम बात कर रहे हैं ASUS ZenFone 3S Max की। असुस के इस फोन पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील इस फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही इस फोन पर और भी ऑफर मौजूद हैं। यदि आप इस फोन को स्नैपडील एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से लेते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट तुरंत मिल जाएगा और साथ में 10गुने रिवार्ड पॉइंट भी मिलेंग।
तीसरा ऑफर है एचडीएफसी बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए। यदि आप इससे खरीदते हैं तो आपको 5 गुने रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे। चौथा ऑफर है स्नैपडील एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए। इससे खरीदने पर मिलेगा 1000 रुपए का डिस्काउंट और 1000 रुपए के ही रिवार्ड पॉइंट्स। पांचवां और आखिर ऑफर है एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए। जिसमें आपको मिलेंगा 500 रुपए का डिस्काउंट और 10 गुने रिवार्ड पॉइंट्स। यह सभी ऑफर केवर स्नैपडील पर ही उपलब्ध हैं।
Asus ZenFone 3S Max(ZC521TL) फोन मंगलवार (7 फरवरी) से सेल के लिए उपलब्ध है। ZenFone 3S Max के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6750 SoC प्रोसेसर लगा है। मैक्स में 3GB की रैम दी गई है और 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। खास बात यह है कि इसकी मैमेरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 2024GB तक बढ़ाया जा सकता है। 5.2 इंच की (720X1280 पिक्सल) HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें एक इनबिल्ट ब्लूलाइट फिल्टर भी है। फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 14,999 रुपए रखी है।
एल्युमिनियम की बॉडी वाले इस फोन में दमदार बैटरी भी दी गई है। इसकी बैटरी 5000 mAH की है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बैटरी के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह आम इस्तेमाल में तीन दिन तक चलेगी। यह रिवर्स चार्जिंग के फ़ीचर के साथ आता है, यानी फोन पावर बैंक का भी काम करेगा। यह फोन गूगल के एंड्राइड 7 नूगा पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
