लंदन स्थित कंपनी एसटीके (STK) ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार भारत में अपना हैंडसेट उतारने का फैसला कर लिया। मोबाइल और कंप्यूटर एक्सेसरीज के लिए लोकप्रिय यह कंपनी नए Hero X स्मार्टफोन को 9,999 रुपए में लेकर आएगी।
अभी तक STK अपने मोबाइल सिर्फ यूके, मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और चुनिंदा अफ्रीकी मार्केट्स में बेचती थी। इस साल के अंत तक कंपनी करीब 10 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। STK के सभी स्मार्टफोन लंदन में ही डिजाइन किए जाते है।
Hero X के फीचर्स-
नए Hero X स्मार्टफोन में यूनीबॉडी डिजाइन और 2.5 डी ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी (1280×720 पिक्सल) डिस्प्ले होगी। फोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम होगी। इसके अलावा फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी , जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉएड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट करेगा।
कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 2050 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी, जो 4 घंटे का टॉक टाइम देगी।