सोनी ने अपनी स्मार्टफोन सीरीज एक्सपीरिया में एक और नए फोन इ-5 को जल्द लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन की कीमत 100 यूरो ( लगभग 15000 रुपए) के आसपास रह सकती है। यह फोन शुरुआत में यूरोप, लेटीन अमेरिका, अफ्रिकन और मध्य एशियाई मुल्कों में बिकेगा। यह फोन काला और सफेद दो रंग में उपलब्ध होगा।
सोनी ने इस फोन में 5 इंच की एचडी (1280×720 pixels) डिस्प्ले दी है। साथ ही 16 जीबी स्टोरेज, 1.5 जीबी रैम, मीडियाटैक 6735 क्वॉड कोर चिपसेट प्रोसेसर लगा है। फोन की स्टोरेज 200 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है। कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दे रही है।