आपका स्मार्टफोन अगर कम बैटरी बैकअप दे रहा है या फिर चार्ज होने में जरूरत से ज्यादा समय लगा रहा है, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है तो जाहिर सी बात है कि अच्छे बैटरी बैकअप की भी जरूरत है। कंपनियां लगातार इस पर काम कर रही हैं और ऐसे स्मार्टफोन्स ला रही हैं जो ज्यादा बैटरी बैकअप देने के साथ साथ जल्दी चार्ज भी हो रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका फोन चार्ज करते वक्त ख्याल रखना है इससे फोन जल्दी भी चार्ज होगा और बैटरी बैकअप भी ज्यादा देगा।
फोन को ओरिजनल चार्जर से चार्ज करें: स्मार्टफोन को हमेशा कंपनी के चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। आपको फोन के साथ जो चार्जर दिया गया है कोशिश करें कि उसी से फोन को चार्ज करें। इससे फोन और बैटरी दोनों ठीक रहेंगे। आपके फोन को किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा साथ ही फोन जल्दी चार्ज होगा। अगर चार्जर खराब हो जाता है तो कंपनी के सर्विस सेंटर से जाकर नया ले लें। लोकल चार्जर से चार्ज न करें।
फ्लाइट मोड चार्ज करें: फोन चार्ज करते समय अपने स्मार्टफोन का फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे फोन कॉल, इंटरनेट, GPS आदि बंद हो जाएंगे और फोन जल्दी चार्ज होगा और बैटरी भी ज्यादा चलेगी।
WiFi या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बंद: स्मार्टफोन चार्ज करते वक्त फोन में वाई-फाई और ब्लूटुथ कनेक्टिविटी को बंद कर दें। ऐसा करने से आपका फोन जल्दी चार्ज होगा।
NFC मोड को करें ऑफ: फोन में NFC मोड को ऑफ कर चार्ज करने पर फोन की बैटरी जल्दी चार्ज होती है। इसलिए कोशिश करें कि चार्जिंग के समय फोन में NFC मोड को ऑफ कर दें।
बैटरी सेवर मोड करें ऑन: मौजूदा सभी स्मार्टफोन्स में बैटरी सेवर मोड का ऑप्शन दिया गया है। ये आपके फोन की बैटरी को सेव करता है। ऐसे में चार्जिंग के समय फोन में बैटरी सेवर मोड को ऑन रखें।
फोन की ब्राइटनेस को रखें कम: फोन की ब्राइटनेस भी बैटरी को जल्दी खत्म करती है। ऐसे में फोन की बैटरी को कम करके रखना चाहिए। इससे चार्ज जल्दी होगा।
