कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली जापान की कंपनी शार्प ने दुनिया का पहला दो नॉच वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इसका नाम Aquos R2 Compact है। इस फोन के टॉप और बॉटम में नॉच दी गई है। इस स्मार्टफोन की टॉप नॉच में कैमरा और दूसरे सेंसर दिए गए हैं। वहीं इसके बॉटम में दी गई नॉच में होम बटन, फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा फेस रिकग्निशन फीचर के साथ आएगा। Sharp Aquos R2 compact की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को 15 जनवरी 2019 के बाद लॉन्च किया जाएगा। Sharp Aquos R2 compact के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसकी फुल एचडी डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल का होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्लालकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB कर बढ़ाया जा सकता है।

Sharp Aquos R2 compact गूगल के सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,500MAH की बैटरी दी गई है। फोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में 22.6 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.9 है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा का अपर्चर f/2.2 है। Sharp Aquos R2 compact को स्मोकी ग्रीन, डीप व्हाइट और प्यौर ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इस फोन को डायमेंशन 131×64×9.3mm का है। वहीं फोन का वजन 135 ग्राम है।

कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन Sharp Aquos R2 की बात करें तो उसमें 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी 4GB की ही रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64GB की है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 22.6 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,130mAH की बैटरी दी गई है।