त्योहारों के इस महीने में एक के बाद एक लगातार नए-नए ऑफर आ रहे हैं। कारों की खरीद और मोबाइल रिचार्ज पर कंपनियां भारी छूट दे रही हैं। इसके अलावा अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल भी 24 अक्टूबर, 2018 की आधारी रात से शुरू होने वाली है। जो ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया धमाका करने के तैयार है। अपने इस ऐलान से कंपनी फ्लिपकार्ड के ‘बिग बिलियन डे’ को पछाड़ना चाहेगी, जिसने हाल के दिनों रिकॉर्ड ऑनलाइन ब्रिकी की। उम्मीद है कि इस छूट के बाद अमेजन स्मार्डफोन की सेल पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगा।

ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं और तीन-चार दिन का इंतजार नहीं करना चाहते तो आपको बता दें की सैमसंग दिवाली सेल आपको सुनहरा मौका दे रही है। डिवाइस की खरीद पर सैमसंग ग्राहकों को भारी छूट ऑफर कर रहा है। ये सेल अभी भी सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर ऑन है और 22 अक्टूबर तक चलेगी।

ऐसे में दिवाली के त्योहार के चार चांद लगाने के लिए सैमसंग ग्राहकों को मोबाइल की खरीद पर 23 हजार तक का हेवी डिस्काउंट दे रहा है। जी हां, अगर आम सैमसंग ग्लैक्सी नोट-8 खरीदेंगे तो 28 हजार रुपए की भारी छूट मिलेगी। इस डिवाइस की कीमत अभी 67,900 पुए हैं जो छूट के 48,900 रुपए का मिलेगा। इससे ग्राहकों को सीधे 19,000 रुपए का फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक अगर एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से डिवाइस खरीदते हैं तो उन्हें चार हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। चार हजार रुपए कैशबैक 90 दिनों के भीतर ग्राहक को अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।