Samsung आज भारत में अपनी M सीरिज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए M10 और M20 का अपग्रेड वर्जन होगा। यह सैमसंग की M सीरिज का तीसरा फोन है। अब इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.38 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। यह डिस्प्ले लुक में वैसी ही होगी जैसी कि M सीरिज के दूसरे फोन्स की है। इसके साथ ही इस फोन में 3 रियर कैमरे भी मिलने वाले हैं। वह भी अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस के साथ। इसके अलावा इसमें 15 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा, मतलब यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000MAH की बैटरी दी गई है। इसकी लॉन्चिंग आज 27 फरवरी की शाम 6 बजे शुरू होगी।

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 15,000 रुपए के आसपास हो सकती है। सैमसंग की M सीरिज के दूसरे फोन्स की कीमत की बात करें तो M20 की शुरआती कीमत 10,990 रुपए है, यहा 3GB रैम वाले वेरिएंट की है। वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है। इसके अलावा सैमसंग M10 की शुरुआती कीमत 7,990 रुपए है। यह कीमत 2GB रैम वाले वेरिएंट की है। इसके अलावा इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए है।

M30 के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्सीनॉस 7904 SoC प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 4GB की रैम मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इसके ट्रिपल रियर कैमरे में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है।