कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने अपना नया 4G बजट स्मार्टफोन Z2 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का टाइजन (Tizen) ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड तीसरा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 4,590 रुपए रखी है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो पहली बार फीचर फोन छोड़कर स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं। फोन की खास बात है कि इसमें आप रिलायंस जियो का प्रिव्यू ऑफर का लाभ ले सकेंगे। इस ऑफर के तहत 90 दिनों फ्री अनलिमिटेड 4G डेटा, वॉइस कॉलिंग और SMS मिलते हैं।

यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 29 अगस्त से देश के ऑफलाइन स्टोर और पेटीएम पर उपलब्ध होगा। सैमसंग Z2 एक 4G सपोर्टिव फोन है जो उन यूजर्स के लिए बेहद शानदार साबित होगा जो फीचर फोन छोड़ स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखेंगे। इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 इंच की WVGA डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 800×480 पिक्सल है। सैमसंग Z2 में 1.5 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसरर लगाया गया है। इसके अलावा फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा वीजीए (0.3MP) होगा। बैक कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी है। कनेक्टीविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 1,500mAh की बैटरी पावर दी गई है। कंपनी के मुताबिक 4G पर ब्राउजिंग करने पर यह 8 घंटों तक का बैकअप देती है।

Read Also: 2000 रुपए सस्ता हुआ शियोमी का यह फोन, जानिए नई कीमत