Samsung Galaxy On7 Prime: सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को पिछले सप्ताह amazon.in पर लिस्ट किया गया था। फोन के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ, दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। पहली बार सैंमसंग ने अपने वॉयस असिस्टेंट बिक्सबी को इस प्राइस रेंज के स्मार्टफोन में दिया है। इसके अलावा यह फोन सैमसंग पे मिनी को सपोर्ट करता है और कंपनी ने सैमसंग मॉल नाम का एक खास फीचर भी दिया है। कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने दावा किया है कि गैलेक्सी ऑन7 प्राइम कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए बना है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे f/1.9 अपर्चर के साथ हैं। यह स्मार्टफोन काफी पतला है, यह केवल 8mm मोटा है। पहली झलक में इस स्मार्टफोन का लुक सैमसंग के दूसरे स्मार्टफोन जैसा ही लगता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही सिम स्लॉट 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई फाई, ब्लूटुथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन को भारत में ग्रेफाइट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। फोन में होम बटन भी दिया गया है। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 8.5 ओएस पर चलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 mAH की बैटरी दी गई है।