Samsung अपनी नोट सीरिज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन 9 अगस्त को लॉन्च होगा। अब Samsung Galaxy Note 9 के लॉन्च से ठीक पहले कुछ लीक्स सामने आए हैं। यह लीक्स भी सैमसंगी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आए। दरअसल सैमसंग ने गलती से Samsung Galaxy Note 9 का वीडियो अपनी साइट पर पोस्ट कर दिया। लीक हुआ वीडियो SamMobile पर देखा गया। इस वीडियो में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के ब्लू कलर वेरिएंट को पीले कलर के पैन के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो में फोन के पूरे लुक को देखा जा सकता है। इस लीक के सबसे इंट्रस्टिंग हाइलाइट्स ये हैं कि Samsung Galaxy Note 9 का 512GB का वेरिएंट भी आएगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को 1TB या 1,024GB तक मैमोरी कार्ड से बढ़ाना संभव होगा। हालांकि सैमसंग ने इस वीडियो को यूट्यूब से हटा लिया है, लेकिन कुछ और यूजर्स ने इस वीडियो को यहां पोस्ट कर दिया है।
इस स्मार्टफोन के बारे में और भी कई लीक्स सामने आए हैं। लीक्स के मुताबिक इसकी कीमत की बात करें तो Galaxy Note 9 की शुरूआती कीमत करीब 72,300 रुपए होगी। यह कीमत 128GB वाले वेरिएंट की होगी। इसके अलावा इसके 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 85,800 रुपए हो सकती है। वहीं चीन के ETNews की रिपोर्ट में दावा किया गया कि सैमसंग नोट 9 की कीमत इसके पुराने वेरिएंट नोट 8 की कीमत के बराबर ही रहेगी। इसकी शुरूआती कीमत 66,600 रुपए हो सकती है। यह कीमत इसके 128GB वेरिएंट की होगी।
वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत 82,700 रुपए हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एंड्रॉयड P के साथ लॉन्च किया जाएगा। जबकि एक रिपोर्ट में हाल ही में दावा किया गया था कि एंड्रॉयड P को 20 अगस्त को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभी इस बात को लेकर कोई क्लीयर जानकारी नहीं है कि यह स्मार्टफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।