Samsung अपने मोबाइल फोन्स के साथ ऑफर देता रहता है। अब कंपनी ने अपने प्रीमियम फोन Samsung Galaxy Note 9 के साथ ऑफर पेश किया है। इस स्मार्टफोन के 512GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट खरीदने पर 512GB Samsung EVO मैमोरी कार्ड केवल 4,999 रुपए में दिया जा रहा है। मार्केट में सैमसंग के 512GB के मैमोरी कार्ड की कीमत 22,990 रुपए है। कंपनी की तरफ से यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2018 तक ही वैलिड है। Samsung Galaxy Note 9 512GB वाले वेरिएंट को मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ब्लू और मेटैलिक कॉपर कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 84,900 रुपए है।

फोन के साथ सैमसंग का EVO 512GB मैमोरी कार्ड खरदीने पर मैमोरी कार्ड केवल 4,999 रुपए मिलेगा तो इस तरह मैमोरी कार्ड पर 17,901 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। इस तरह सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 1TB मैमोरी के साथ 89,899 रुपए में पड़ेगा। इसके अलावा अब इस स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसे HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर 9,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy Note 9 फीचर्स: सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर एमोलिड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतनी बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। गैलेक्सी नोट 9 की चौड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है। इसमें एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 128GB की इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB की रैम दी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 512GB की इंटरनल मैमोरी के साथ 8GB की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटनरल मैमोरी को 1TB (1024GB) तक बढ़ाया जा सकता है।