भारत में कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन खरीदने पर प्रिव्यू ऑफर के साथ रिलायंस का जियो 4जी सिम भी दिया जा रहा है। जिसके जरिए 90 दिनों तक फ्री वॉयस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस किए जा सकेंगे। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 59,900 रुपए रखी है, जो 2 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। हालांकि फोन के लिए प्री-बुकिंग 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी, जो 30 अगस्त तक चलेगी। इसके अलावा फोन के साथ 1990 रुपए खर्च करने पर नया Gear VR हेडसेट मिल जाएगा।
साथ में यह भी लॉन्च-
कंपनी ने फोन के साथ नया सैमसंग गियर VR, गियर IconX वायरलैस इयरबड्स और गियर फिट 2 जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। सैमसंग गियर फिट 2 और गियर IconX की कीमत क्रमश: 13,990 और 13,490 रुपए होगी, वहीं सैमसंग गियर VR को 7,290 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की सबसे बड़ी खासियत है इसका आईरिस स्कैनर। इस फीचर से लैस सैमसंग का ये पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा इस फोन में कई अलग-अलग तरह के सेंसर दिए गए हैं जैसे फिंगरप्रिंट, बैरोमीटर, जायरो, जियोमैगनेटिक, हॉल, एचआर, आइरिस, प्रॉक्सिमिटी और आरजीबी लाइट। सैमसंग का यह फोन वाटरप्रूफ भी है।
फीचर्स-
गैलेक्सी नोट 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का Curved स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें स्नैपड्रैगन 820 चिप क्वालकॉम प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है। इस बार कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज में बड़ा बदलाव किया है। 64 जीबी इंटरनल मैमोरी 64 जीबी को बढ़ाकर 256 जीबी तक कर सकेंगे। नोट 7 में f/1.7 लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी पावर है।