Samsung Galaxy M40: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपना O डिस्प्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 लॉन्च किया था। आज इस स्मार्टफोन की भारत में पहली सेल है। इसकी सेल http://www.amazon.com और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर होगी। सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह कंपनी की M सीरिज का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। कंपनी के बाकी M सीरिज के तीन स्मार्टफोन्स में वॉटरड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो आइडिया और वोडाफोन के यूजर्स को 3,750 रुफए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जा रहा है। वहीं आइडिया और वोडाफोन के यूजर्स 18 महीने तक रोजाना 0.5GB एक्स्ट्रा डेटा भी पाएंगे।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की O डिस्प्ले दी गई है। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पाई पर काम करता है। फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एड्रिनो 612 GPU भी दिया गया है ताकि गेम खेलने में आसानी रहे। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 6GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 128GB की है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो अमेजन से इसे 19,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का और थर्ड कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी पॉर्ट दिया गया है। इसके साथ 15 वॉट का चार्जर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है।