Samsung Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 Price in India, Specifications, Features Launch Updates: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने सोमवार (28 जनवरी) की शाम छह बजे अपने एम सीरीज के स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एम सीरीज के Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च की है। सैमसंग Galaxy M10 और Galaxy M20 फोन 5 फरवरी से Amazon.in और Samsung.com पर उपलब्ध होंगे। दोनों फोन ओशयिन ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। सैमसंग गैलेक्सी M20 4GB+64GB फोन की कीमत 12,990 रुपये है। वहीं, M20 3GB+32GB की कीमत 10,990 रुपये है। यदि बात Galaxy M10 की करें तो इसके 3GB+32GB वेरिएंट फोन की कीमत 8,990 रुपये है और 2GB+16GB वेरिएंट फोन की कीमत 7,990 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 20 के फीचर्स की बात करें तो फोन के पीछे का लुक एक शीशे के जैसा दिखता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया हुआ है। इसका स्क्रीन 6.3-inch full HD+ display के साथ नए Infinity-V display में दिया गया है। फोन में Android 8.1.0 Oreo और Exynos 7904 octa-core processor दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है। साथ ही फेस अनलॉक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम 10 की बात करें तो यह भी एम 20 की तरह ही दिखता है। हालांकि, इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। फोन में 6.2-inch HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Android 8.1.0 Oreo और Exynos 7870 processor के साथ है। इसमें 3 जीबी रैम दिया गया है और इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें पीछे में 13 मेगापिक्सल सेंसर और f/1.9 अपार्चर तथा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपार्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन में फेस अनलॉक सिस्टम के साथ 3,400mAh की बैटरी दी गई है।

Live Blog

18:43 (IST)28 Jan 2019
बदल गया है फोन का लुक

सैमसंग गैलेक्सी एम 20 के फीचर्स की बात करें तो फोन के पीछे का लुक एक शीशे के जैसा दिखता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया हुआ है। इसका स्क्रीन 6.3-inch full HD+ display के साथ नए Infinity-V display में दिया गया है।

18:25 (IST)28 Jan 2019
जानिए एम सीरीज फोन की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी M20 4GB+64GB फोन की कीमत 12,990 रुपये है। वहीं, M20 3GB+32GB की कीमत 10,990 रुपये है। यदि बात Galaxy M10 की करें तो इसके 3GB+32GB वेरिएंट फोन की कीमत 8,990 रुपये है और 2GB+16GB वेरिएंट फोन की कीमत 7,990 रुपये है।

18:15 (IST)28 Jan 2019
एम सीरीज फोन लॉन्च

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने आज यानी सोमवार (28 जनवरी) की शाम छह बजे अपने एम सीरीज के स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एम सीरीज के Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च की है। सैमसंग Galaxy M10 और Galaxy M20 फोन 5 फरवरी से Amazon.in और Samsung.com पर उपलब्ध होंगे।

17:53 (IST)28 Jan 2019
एम सीरीज में ये हो सकते हैं फीचर्स


एम सीरीज के दोनों स्मार्टफोन से जुड़ी कई फीचर्स की जानकारियां सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी M10 में 6.2 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल होगा।

17:11 (IST)28 Jan 2019
2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के वेरिएंट में लॉन्च होगी फोन

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग एम सीरीज की फोन 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में बाजार में लॉन्च करेगी। 2 जीबी वेरिएंट वाले फोन में इंटरनल मेमोरी 16 जीबी और 3 जीबी रैम वाले फोन में इंटरनल ममोरी 32 जीबी होगी। दोनों फोन की कीमत क्रमश: 8,990 रुपये और 10,990 रुपये होगी। वहीं, 4 जीबी रैम वाले फौन में इंटरनल मेमोरी 64 जीबी होगी और इसकी अनुमानित कीमत 12,990 रुपये बताई जा रही है। 

17:05 (IST)28 Jan 2019
बाजार में बना सकती है बढ़त

माना जा रहा है कि सैमसंग एम सीरीज फोन रेडमी के लोकप्रिय श्यायोमी सीरीज पर बढ़त बनाने के उद्देशय से लॉन्च किया जा रहा है। कुछ घंटे बाद इस फोन के बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

14:25 (IST)28 Jan 2019
M10 की ये खास बातें भी जानें

M10 डिवाइस में 4nm ऑक्टाकोर Exynos 7870 SoC प्रोसेसर के साथ 2GB या 3GB रैम हो सकती है। हालांकि लीक हुई कुछ तस्वीरों को देखकर लगता है कि M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा।

12:05 (IST)28 Jan 2019
M20 की खासियत

मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके मुताबिक M20 में 13+5 MP का रेयर कैमरा होगा। दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.9 ओरियो पर चलेंगे। M20 में 5000mAh की बैटरी होने की संभावना जताई गई है।

11:21 (IST)28 Jan 2019
डिवाइस से जुड़ी कई जानकारियां हुई सार्वजनिक

सैमसंग की एम सीरीज के डिवाइस की कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। सामने आईं जानकारियों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M10 में 6.2 इंच का एडी प्लस डिस्पले दिया जा सकता है, जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल होगा। मोबाइल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसके मुताबिक इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।