Samsung ने भारत में अपने फोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। यह कटौती Samsung Galaxy J7 Prime 2 की कीमत में की गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के साथ कई ऑफर भी मिल रहे हैं। इस स्मार्टफोन को भारत में 13,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 11,990 रुपए रह गई है। इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसे http://www.flipkart.com से खरीदने पर 11,000 रुपए तक का एक्सेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही इसे 399 रुपए महीने की किस्त पर भी खरीदने का ऑफर है। वहीं इसे पेटीएम से खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि पेटीएम पर अभी इसकी कीमत 12,990 रुपए है। इसके साथ पेटीएम से फुल प्रोटेक्शन प्लान लेने पर 899 रुपए अलग से देने होंगे।

Samsung Galaxy J7 Prime 2 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 सीरीज प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए 3GB की रैम दी गई है। Samsung Galaxy J7 Prime 2 में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल-एचडी वीडियो प्ले करने की क्षमता है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

सिक्योरिटी के लिए Samsung Galaxy J7 Prime 2 के बैक पैनल पर रियर कैमरे के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग का यह हैंडसेट ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy J7 Prime 2 में 3300mAH की बैटरी दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, हेडफोन, 3G शामिल हैं। हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।