सैमसंग ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Nxt लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट सैमसंग के ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में भी एमोलेड डिस्प्ले दी है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 11,490 रुपये रखी है। इसके फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy J7 Nxt में 5.5 इंच की एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन की पर्फोर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2GB की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे 1920×1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4G वोल्ट सपोर्ट दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नूगा पर काम करता है। 4जी वोल्ट के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 3000mAH की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.4 x 78.6 x 7.6 मिलीमीटर है। इसका वजन 170 ग्राम है।
