स्मार्टफोन और एंड्रॉएड यूजर्स में सैमसंग को लेकर एक अलग ही चाहत है। सैमसंग स्मार्टफोन लेने की चाहत रखने वालों के लिए यह शानदार मौका है, क्योंकि कंपनी ने गैलेक्सी J3 (2016) की कीमत में कटौती की है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8,990 रूपए की कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसकी कीमत में 500 रूपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद इसकी कीमत 8490 रूपए रह गई है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

गैलेक्सी जे3 (6) में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5 जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले गैलेक्सी जे3 (2016) स्मार्टफोन टचविज यूआई के साथ आता है।

S बाइक मोड फीचर है खास
Samsung Galaxy J3 स्मार्टफोन के साथ एक नया फीचर एस बाइक मोड भी जारी किया गया है। इस मोड के इस्तेमाल से आप बाइक चलाते समय नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होंगे। आपकी राइड खत्म होते ही यह लोगों को कॉल करने के लिए ऑटोमैटीकली मैसेज चला जाएगा।