सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स Galaxy J2 Pro और Galaxy J2 (2017) की कीमत में भारी कटौती कर दी है। अब सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो 7,690 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं गैलेक्सी जे2 (2017) को अब 6,590 रुपए में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो की कीमत में 2,200 रुपए की कटौती की गई है। वहीं गैलेक्सी J2 (2017) की कीमत में 800 रुपए की कटौती की गई है। इस कटौती की जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है।

Samsung Galaxy J2 Pro फीचर्स: सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में 5 इंच की एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.5 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर स्प्रेडट्रम Soc8830 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400MP2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह गूगल के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2GB की रैम दी गई है। इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें सेल्फी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। इसे पावर देने के लिए इसमें 2,600mAH की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy J2 (2017) फीचर्स: सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) में 4.7 इंच की एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर एक्सीनॉक्स प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम दी गई है। इसमें 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें सेल्फी 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। इसे पावर देने के लिए इसमें 2,000mAH की बैटरी दी गई है।