Samsung ने अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन पेश कर दिया है। सबसे पहले Galaxy J2 Core भारत और मलेशिया में लाया जाएगा। एंड्रॉयड गो हैंडसेट होने का मतलब है कि Galaxy J2 Core एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा। इसमें असिस्टेंट गो, फाइल्स गो, जीबोर्ड, जीमेल गो, गूगल गो, मैप्स गो और यूट्यूब गो जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। फोन में Samsung का ऑप्टिमाइज्ड डेटा कंट्रोल भी दिया गया है जिसकी मदद से डेटा के खर्च पर नियंत्रण रखना संभव है। फिलहाल, भारत में गैलेक्सी जे2 कोर की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। फोन को गोल्ड कलर ऑप्श में मेटल फिनिश के साथ पेश किया गया है।
Galaxy J2 Core फीचर्स: स्मार्टफोन में 5 इंच का क्यूएचडी (540×960 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम दी गई है। Samsung के इस फोन में 8 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैश दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy J2 Core में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ब्यूटी मोड भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर बेहतर पोर्ट्रेट और सेल्फी ले पाएंगे।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,600mAH की बैटरी दी गई है। इसके बारे में एक चार्ज में पूरे दिन साथ देने का वादा है। कंनेक्टिविटी फीचर में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में न तो फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और न ही फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।