Samsung Galaxy A9 2018 Price, Specifications, Launch Date in India LIVE Updates: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग अपना एक नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन रियर में 4 कैमरे के साथ आया है। इसके फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A9 2018 में 4 रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का, तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सोनी आईमैक्स 576 कैमरा दिया गया है।
फोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले अमोलिड है। जिसका रिजॉल्यूशन 2220 x 1080 पिक्सल का है। फोन के रियर पैनल को 3D ग्लास से कवर किया गया है। वहीं फोन को 3 कलर में पेश किया गया है। इसमें केवियर ब्लैक, लेमनेड ब्लू और ब्बलगम पिंक शामिल हैं। इस फोन की दुनियाभर में शिपिंग नवंबर में शुरू हो जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओरियो पर काम करेगा। वहीं फोन को पावर देने के लिए 2.2 गीगाहर्ड्ज और 1.8 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन को 6GB और 8GB रैम के साथ पेश किया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी 128GB दी गई है। इसकी इंटनरल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वाई फाई, एनएफसी भी फोन में दिए गए हैं। फोन में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800mAH की बैटरी दी गई है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 599 यूरो करीब 51,300 रुपए रखी गई है। यह फोन भारत में कब पहुंचेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।


इस फोन में सैमसंग का पूरा फोकस कैमरे पर है। इस फोन के डिजाइन को भी खास बनाया गया है। इस फोन को इनफिनिटी डिस्प्ले और 128GB की इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को नवंबर में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
फोन में 120 डिग्री का वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया गया है। इसमें 2X ऑप्टिकल जूम दिया गया है।
Samsung A9 में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन से कम रोशनी में भी फोटोग्राफी की जा सकती है।
Samsung ने पिछले महीने अपना 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के रियर में 3 कैमरे और फ्रंट में एक कैमरा है। सैमसंग Galaxy A7 की कीमत 23,990 रुपए है।