Samsung Galaxy A7 2018 Price in India, Specifications, Features Launch: Samsung ने भारत में आज अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Samsung Galaxy A7 है। सबसे खास बात है कि सैमसंग ने पहली बार ऐसे फीचर्स वाला फोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है कि इसमें 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को 21 सितंबर को कंपनी ने साउथ कोरिया में पेश किया था। यह स्मार्टफोन flipkart एक्सक्लूसिव है। इसके रियर में एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का, एक 8 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिलेगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा कंपनी इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। वहीं दूसरे फोन में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। दोनों ही फोन्स की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Highlights
इसकी सेल 27 और 28 सितंबर को हो फ्लिपकार्ट, सैमसंग शॉप और सैंमसंग स्टोर पर होगी। इसके बाद इस स्मार्टफोन को ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy A7 के 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 23,990 है। इसके अलावा इसके 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपए है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। मतलब मालिक का चेहरा देखते ही फोन अनलॉक हो जाएगा।
Samsung Galaxy A7 (2018) डुअल सिम स्मार्टफोन होगा। यह गूगल के एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 mAH की बैटरी मिलेगी।
Samsung Galaxy A7 में कनेक्टिविटी के लिए 4G वोल्ट नेटवर्क दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, वाई फाई और 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलने वाला है।