पिछले कुछ दिनों से विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर सेल आती जा रही है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर हर कंपनी ग्राहकों को लुभाने में लग गई है। स्नैपडील, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ऑफर्स का हर किसी को इंतजार रहता है। इसी बीच सैमसंग इंडिया ने शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर कार्निवल सेल का आयोजन किया है। सेल के तहत चुनिंदा सैमसंग मोबाइल, टैबलेट और टेलीविजन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इन फोन पर मिल रहा ऑफर-
अमेजन इंडिया पर चल रही इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी On7 Pro और On5 Pro स्मार्टफोन पर 1000 रुपए की छूट दी जा रही है। यहां 11,190 रुपए की कीमत वाला ओन7 प्रो स्मार्टफोन छूट के बाद 10,190 रुपए में दिया जा रहा है, वहीं 9,190 रुपए वाला ओन5 प्रो स्मार्टफोन छूट के बाद 8,190 रुपए में मिल रहा है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस2 टैबलेट की खरीदारी पर अमेजन इंडिया का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके अलावा ग्राहकों को कर्व्ड मॉनीटर और टीवी पर भी छूट दी जा रही है। बता दें कि यह सेल सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है।
फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो स्मार्टफोन में 720 x 1280 पिक्सेल्स की 5.5 इंच HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.2GHz का क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। इसमें 2 GB रैम के साथ 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 13 MP रियर के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है।
Read Also: 6,990 रुपए में लॉन्च हुआ VoLTE सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन

वहीं बात करें गैलेक्सी On5 प्रो स्मार्टफोन की तो इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। इसमें 1.3 GHz का क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। इसमें 2 GB रैम के साथ 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 8 MP रियर के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में 2600 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है।