Xiaomi Mi A1 की आज फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो चुकी है। आज इस स्मार्टफोन के साथ फ्लिपकार्ट 14,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा इस पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन पर फ्लिपकार्ट बायबैक गारंटी का भी ऑफर दे रही है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने के बदले कोई पुराना फोन देने पर 14,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। किस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत कितने रुपए में लिया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इसके साथ जियो यूजर्स को 30GB डेटा भी फ्री दिया जा रहा है। इस फोन को 1,667 रुपए महीने की 9 ईएमआई में भी खरीदने का ऑफर है। इसके लिए खरीददार को पेमेंट अपने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से करनी होगी। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mi A1 फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 128GB तक बढ़ाया जा सकता है ।

Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा।

Mi A1 में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके साथ 380 वोल्ट का चार्जर दिया गया है। इसमें IR ब्लास्टर दिया गया है। इससे इस फोन को टीवी के रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3080mAH की बैटरी दी गई है। इसे 12 सितंबर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Mi.com से खरीदा जा सकेगा।