Vivo कंपनी ने अपने V3 स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपए की कटौती कर दी है। अप्रैल में कंपनी ने इसे 17,980 रुपए की कीमत पर बाजार में पेश किया था। यह स्मार्टफोन VoLTE अनेबल स्मार्टफोन है, जिसमें मेटल यूनीबॉडी डिजाइन और क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है।
3000 रुपए की कटौती के बाद अब वीवो वी3 स्मार्टफोन 14,980 रुपए में मिलेगा। फोन की कीमत में हुई कटौती के बाद अब फोन की सीधी टक्कर Moto G4 Plus और Oppo F1 जैसे स्मार्टफोन से होगी। वीवो वी3 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच (720×1280 पिक्सल) का डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट, 3 जीबी रैम दिया गया है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में 4जी एलटीई फीचर को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2550 एमएएच की बैटरी।
कंपनी ने अप्रैल में इस फोन के साथ दूसरा मॉडल वी3 मैक्स भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 23980 रुपए है। वी3 मैक्स में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले, 4 GB रैम और 32 GB मैमोरी दी गई है। इसमें 1.8 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है।