दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने एक नया ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक लॉयल्टी प्रोग्राम की घोषणा की है। इस लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम कार्ड्स जारी किए गए हैं, जिनके साथ ग्राहकों को मुफ्त में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि सबसे सस्ते सिल्वर कार्ड की कीमत 500 रुपए है, जो कि फ्रीडम 251 की वास्तविक कीमत से दोगुनी है। वहीं कंपनी के मुताबिक 2000 रुपए वाले प्लैटिनम कार्ड के साथ फ्रीडम 251 की दो यूनिट दी जाएंगी, यानी 1000 रुपए के कार्ड पर 251 रुपए वाले 2 स्मार्टफोन। हालांकि यह ऑफर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो इस फोन के लिए 500 या 1000 रुपए भी देने के लिए तैयार हैं।

कंपनी ने फरवरी में 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च किया था। (Photo: Indian Exress)

लॉयल्टी कार्ड्स के फायदे-

रिगिंग बेल्स के सिल्वर कार्ड की कीमत 500 रुपए, गोल्ड की कीमत 1000 रुपए और प्लैटिनम कार्ड की कीमत 2000 रुपए है। कंपनी के मुताबिक सिल्वर कार्ड के साथ 1 फ्रीडम 251 मोबाइल और कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर 5 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा, वहीं गोल्ड कार्ड के साथ 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। बात करें प्लैटिनम कार्ड की तो साथ 2 फ्रीडम 251 मोबाइल और कंपनी के प्रोडक्ट पर 15 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। यह सभी कार्ड एक साल के लिए वैलिड होंगे।

Read Also:  कहीं आप भी तो इस्तेमाल नहीं कर रहे ऐप्पल का यह आईफोन जिसमें आ रही टच स्क्रीन की दिक्कत,

लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम कार्ड्स जारी किए गए हैं। (Photo: Ringing Bells)

इस तरह खरीदें कार्ड-

इन लॉयल्टी कार्ड्स के लिए बुकिंग 1 सितंबर को शुरू होगी। जहां कार्ड की मेंबरशिप मिलने के साथ ही ग्राहक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं उन्हें फ्रीडम 251 की डिलिवरी दिसंबर तक ही हो पाएगी। बता दें कि कंपनी ने फरवरी में 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च किया था। जिसमें 4.00 इंच का डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Read Also:  ChampOne C1: फ्रीडम 251 के बाद ये रहा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कैसे खरीदें