रिलायंस ने गुरुवार को अपनी Lyf सीरीज का नया डुअल सिम स्मार्टफोन Lyf Water 8 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप और क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करेगा। कंपनी ने फोन में 5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है, जो 720*1280 पिक्सल रिजोल्यूशन देगी।

फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो लाइफ वॉटर 8 स्मार्टफोन में 4जी सपोर्ट, 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि दोनों ही कैमरा में LED फ्लैश दी गई है। इसके अलावा फोन में 2600mAh पावर वाली बैटरी भी मौजूद है।

फोन में गोरिला ग्लास कवरिंग और मेटल रिम मौजूद है। 122 ग्राम वजन वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी वाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराएगी। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है। इससे पहले कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन LYF वाटर 6 और वाटर 4 पेश किए थे। कंपनी ने 4 जी की सुविधा वाले फोन वाटर 6 स्मार्टफोन और वाटर 4 स्मार्टफोन की कीमत Rs. 8,999 और Rs. 7,599 रखी थी।