रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए नई स्कीम लॉन्च की है। अपने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान के तहत जियो 399 रुपए के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर कर रहा है। ऑफर के तहत ग्राहकों को AJIO कूपन से कैशबैक मिलेगा। जियो यूजर्स इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी, 2019 तक उठा सकते हैं। कंपनी का यह ऑफर 28 दिसंबर से शुरू हो चुका है। रिचार्ज करने के 72 घंटे के भीतर अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। यह कूपन मायजियो ऐप में आएंगे। जियो का एक कूपन केवल एक ही ट्रांजेक्शन के लिए वैध है। 1,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर आप AJIO के ऐप या वेबसाइट के माध्यम से कूपन को रिडीम कर सकते हैं। कूपन 15 मार्च, 2019 तक रिडीम किए जा सकते हैं।
बता दें कि रिलायंस जियो देश में VoWi-Fi सेवा का टेस्ट कर रही है। टेस्ट जुलाई में किया गया, हालांकि अब यह कहा जा रहा है कि जल्द ही इस सेवा को पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा। टेल्को ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश में यह टेस्ट हो चुका है। न सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि जियो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल सहित कई सर्किल में इस सेवा का ट्रायल कर रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस सर्विस को लॉन्च नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है इसी महीने में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद बिना नेटवर्क के भी जियो के माध्यम से कॉल किया जा सकेगा।
रिलायंस जियो के 399 रुपए के प्लान में यूजर को 84 दिन की वैधता मिलती है। इसके अलावा इसमें यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा दिया जा रहा है, मतलब कि इसमें यूजर को कुल 126GB डेटा दिया जा रहा है। हालांकि इस प्लान में यूजर को अनिलमिटेड इंटरनेट मिलता है लेकिन डेली की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहता है लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाती है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 100SMS भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है।
