रिलायंस जियो टेलिकॉम मार्केट में नए नए ऑफर लॉन्च कर रही है, लेकिन रिलायंस जियो की सर्विस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमे खुलासा हुआ है कि रिलायंस जियो की डाउनलोडिंग स्पीड सबसे कम है। इसमें एयरटेल ने बाजी मार ली है। लंदन की इस कंपनी की यह रिपोर्ट दिसंबर 2016 से लेकर फरवरी 2017 तक की है। इसमें ओपन सिग्नल ने टेलिकॉम कंपनियों की 4G डाउनलोडिंग स्पीड के बारे में बताया है। ओपन सिग्नल ने पाया कि इस दौरान एयरटेल की टॉप स्पीड 56.6mbps तक रही। वहीं इस दौरान एयरटेल की एवरेज स्पीड 11.5mbps की रही। इस दौरान रिलायंस जियो की स्पीड सबसे कम रही। जियो की इस दौरान टॉप स्पीड 50mbps तक की रही। वहीं इसकी एवरेज स्पीड 3.9mbps की ही रही। इस दौरान आईडिया और वोडाफोन की एवरेज स्पीड करीब 9mbps तक की रही।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने 21 जुलाई को ही अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है। इसे जियो ने लोगों को फ्री में देने का वादा किया है। इसके लिए कंपनी ने सिर्फ एक शर्त रखी है कि इस फोन को लेने के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। यह सिक्योरिटी मनी कंपनी 3 साल बाद वापस कर देगी। इस तरह से यह फोन यूजर को फ्री में मिल जाएगा।

इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के साथ लाइफटाइम फ्री वायस कॉल देने का भी वादा किया है। इस फोन में 153 रुपये का रिचार्ज कराने पर यूजर को वह सभी फायदे मिलेंगे जो अभी 309 रुपये के रिचार्ज में मिल रहे हैं। इसके अलावा ग्राहक 309 रुपये के रिचार्ज में जियो केबल टीवी डिवाइस का भी आनंद ले पाएंगे। इस डिवाइस के जरिए जियोफोन को न सिर्फ स्मार्ट टीवी ही बल्कि किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा।

reliance jio, jio, reliance jio speed, reliance jio internet speed, jio.com, www.jio.com, www jio com, airtel, airtel 4g, airtel 4g speed, airtel 4g internet speed, reliance jio 4g internet speed, jio internet speed, jio 4g speed, jio speed, jio latest news, airtel news
लंदन की इस कंपनी की यह रिपोर्ट दिसंबर 2016 से लेकर फरवरी 2017 तक की है। (Photo: OpenSignal)

जियो के इस फीचर फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। इसमें न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन दिया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो भी दिया गया है। इसमें ब्लुटूथ दिया गया है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आएंगे।