रिलायंस जियो के रिचार्ज के 2 ऑफर चल रहे हैं। पहला ऑफर है कि 300 रुपए से कम के रिचार्ज पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं 300 रुपए या इससे उपर के रिचार्ज पर 100 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जियो के मुताबिक इस ऑफर के तहत 149 रुपए के जियो के रिचार्ज को 120 रुपए में और 399 रुपए वाले पैक को केवल 299 रुपए में लिया जा सकता है। 399 रुपए वाला रिचार्ज 299 रुपए में लेने के लिए यूजर को myjio ऐप से रिचार्ज करते वक्त पेमेंट ऑप्शन में फोनपे वॉलेट चुनना होगा। ऐसा करने पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

इसके अलावा 50 रुपए का जियो का वाउचर इस्तेमाल करना होगा जो कि आपको पहले कराए गए रिचार्ज पर मिला होगा। यह कूपन MyJio ऐप में आपके पास पहले से मौजूद होगा। उसी का इस्तेमाल करना होगा। इस तरह 399 रुपए का रिचार्ज 299 रुपए में मिल जाएगा। इस तरह 50 रुपए का डिस्काउंट Phonepe से और 50 रुपए का वाउचर जियो का लग जाएगा तो कुल 100 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं 149 रुपए वाले प्लान को रिचार्ज करते वक्त माय जियो ऐप में फोनपे से पेमेंट करेंगे तो डिस्काउंट मिल जाएगा।

इसके अलावा रिलायंस जियो ने डबल डेटा का ऑफर भी निकाला है। इस ऑफर के तहत रिलायंस जियो अपने यूजर को रोजाना 1.5GB डेटा फ्री दे रहा है। यह ऑफर 149 रुपए या इससे ज्यादा के सभी रिचार्ज पर दिया जा रहा है। इस तरह 149 रुपए के जियो के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अब 1.5GB डेटा रोजाना एक्स्ट्रा मिलेगा। इस तरह इस प्लान में रोजाना कुल 3GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। साथ ही इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है। जियो के 198, 398, 448 और 498 रुपए के रिचार्ज पर रोजाना 2GB डेटा मिलता है। अब इन सभी प्लान्स में रोजाना 1.5GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा। इस तरह कुल डेटा 3.5GB हो जाएगा। वहीं जियो के 509 रुपए के रिचार्ज में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 5.5GB डेटा मिलेगा।