रिलायंस जियो के आने के बाद से मोबाइल नेटवर्क कंपनियां लगातार नए नए ऑफर निकाल रही हैं। अपने यूजर्स की संख्या बनाए रखने के लिए दूसरी कंपनियां भी रिलायंस जियो के प्लान्स के जैसे प्लान निकाल रही हैं। रिलायंस जियो का पुराना धन धना धन ऑफर भी खत्म हो गया। वहीं समर सरप्राइज ऑफर खत्म होने की कगार पर है। अब रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नया धन धना धन ऑफर निकाला है। इसमें सभी सर्विस वैसी ही हैं जैसी कि पुराने धन धना धन ऑफर में थीं पर अब इसकी कीमत थोड़ी बढ़ा दी गई है। अब जियो का धन धना धन ऑफर 399 रुपये में मिल रहा है। यह ऑफर केवल जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए ही है। इसमें 84 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिल रही है। इसक मतलब है कि महज 4.75 रुपये रोजाना में जियो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा दे रही है।
जियो के 399 रुपये के प्लान में हाई स्पीड का रोजाना 1GB डेटा मिलता है। अगर डेली की लिमिट खत्म हो जाती है तो उसके बाद स्पीड कम हो जाती है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 128kbps की रह जाती है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये का है। इसमें एक दिन के लिए 200 MB डेटा मिलता है। इसके अलावा इसमे एक दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इन प्लान्स के अलावा जियो के प्रीपेड यूजर्स के लिए 49, 96, 149, 309, 349, 999, 1,999, 4,999, 9,999 रुपये के प्लान भी मौजूद हैं। यह सभी प्लान जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए ही हैं। जियो के पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5 प्लान मौजूद हैं। इसमें सबसे सस्ता प्लान 2 महीने की वैधता के साथ 309 रुपये का है। इसमें यूजर को दो महीने तक रोजाना 4जी स्पीड के साथ 1GB डेटा मिलेगा। रोजाना की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 128kbps की हो जाएगी। इसके अलावा पोस्टपेड यूजर्स के लिए 349, 399 509 और 999 रुपये के प्लान भी मौजूद हैं।

