रिलायंस जियो एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर हाजिर हुआ है। नए ऑफर के तहत जियो एक साल के लिए अनलिमिटेड डेटा, वॉइस कॉल की सुविधा देगा, जिसके लिए 1699 रुपए खर्च करने होंगे। मासिक औसत निकाले तो यह 141.5 रुपए प्रति महीना और 6.6 रुपए प्रति दिन की दर से पड़ेगा। यह रिलायंस जियो के दिवाली ऑफर का हिस्सा है। खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को 100 फीसदी कैश बैक भी मिल सकता है।

बंपर प्लान के तहत जियो फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा देगा और 547 जीबी अनलिमिटेड डेटा देगा। इसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा 30 नवंबर तक इस स्कीम का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को जियो तीन 500 रुपए वाले कूपन और एक 200 रुपए वाला कूपन देगा। इन कूपन का इस्तेमाल 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो के किसी भी स्टोर में किया जा सकता है। यहां बता दें कि पांच हजार रुपए या इससे अधिक की खरीद पर ही एक कूपन को भुनाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो कथित तौर पर, जियो सेलिब्रेशन ऑफर के तहत ग्राहकों को 10 जीबी डेटा फ्री ऑफर कर रहा है। एक दिन के डेटा का इस्तेमाल होने के बाद जियो यूजर्स अपने 4जी नंबर पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 10 जीबी डेटा वाले प्लान का मतलब है कि यह पांच दिनों तक दो जीबी डेटा के रूप में मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को 31 अक्टूबर तक इस योजना का लाभ मिलेगा।

अब सवाल उठता है कि दो जीबी अतिरिक्त डेटा का लाभ कैसे उठाए? जब आपको रोज मिलने वाली डेटा लिमिट खत्म हो जाए, तब दो जीबी अतिरिक्त डेटा अपने आप, डेली यूज पैक में जुड़ जाता है। अब सवाल उठता है कि 10 जीबी अतिरिक्त डेटा किन ग्राहकों को मिलेगा? तो बता दें कि जियो सेलिब्रेशन ऑफर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है, जो पहले जियो प्लान को सब्सक्राइब कर चुके हैं, वो डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद अतिरिक्त डेटा की स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

जियो ग्राहक अपना अतिरिक्त डेटा और डेली डेटा यूज की लिमिट माई जियो एप के जरिए जान सकते हैं। यहां एप पर अपना नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपको उन सभी स्कीमों की जानकारी मिलेगी, जो आपके नंबर दी गई हैं।