रिलायंस जियो का जियो धन धना धन ऑफर यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है। जियो धन धना धन को यूजर्स एक बार रिचार्ज कराने के बाद 84 दिन के लिए फ्री हो जाते हैं। 399 रुपए के इस पैक की वैधता 84 दिन की है। इसमें यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट चलाने को मिलता है। हालांकि इसमें एक शर्त रखी गई है कि यूजर को रोजाना हाईस्पीड का केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। डेली की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी और इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। वहीं इसमें जियो के सभी ऐप्स का सब्सिक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इस पैक में हाई स्पीड का कुल 84GB डेटा मिलता है।
जियो के 509 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 56 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर को हाई स्पीड का रोजाना 2GB डेटा मिलता है। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाती है, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहता है। हालांकि इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी फ्री मिल रही है। इस पैक में हाई स्पीड का कुल 112 GB डेटा मिलता है।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज 19 रुपए का है। इसमें यूजर को एक दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 200 MB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड मैसेज भी कर सकते है। इसके अलावा जियो का एक सप्ताह का रिचार्ज 96 रुपए का है। इसमें सात दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा ही मिलता है। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाती है, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहता है।