Redmi Y2 की आज 19 जून को सेल हुई। सेल http://www.amazon.com और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mi.com पर की गई। कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट सेल किए। इनकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी। इन दोनों ही वेरिएंट के साथ एयरटेल की तरफ से 1,800 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया गया। यह कैशबैक फ्री डेटा के तौर पर दिया गया। यह ऑफर एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए था। इसमें यूजर को 50-50 रुपए के 36 कूपन मिले। यह कूपन 199 और 448 रुपए के रिचार्ज पर लागू होंगे। यह कूपन एयरटेल मोबाइल ऐप से रिचार्ज करने पर लागू होगा।
कीमत: रेडमी Y2 के 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। Redmi Y2 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इसके अलावा फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की पहली सेल 12 जून को की गई थी। आज भारत में इसकी दूसरी सेल है। फोन के साथ एक कवर भी फ्री दिया जाएगा। यह कवर मोबाइल के बॉक्स में ही मिलेगा।
Redmi Y2 फीचर्स: डुअल सिम Redmi Y2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वहीं दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटनरल मैमोरी के साथ आ रहा है। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Redmi Y2 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल स्टाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल कैमरा है जो एलईडी सेल्फी-लाइट, एआई ब्यूटीफाई 4.0 और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए 3,080 mAH की बैटरी है। इसके बारे में पूरे दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।