Redmi Note 6 Pro Price, Specifications: Xiaomi ने अपनी 6 सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Redmi Note 6 Pro का सबसे खास फीचर है कि इसमें 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें दो कैमरे फ्रंट में दिए गए हैं और दो कैमरे रियर में दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में नॉच डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का दिया गया है। यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही दुबई में बिकने लगा था। Xiaomi ने अभी तक रेडमी नोट 6 प्रो को चीन या अन्य मार्केट में लॉन्च करने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस फोन को शियोमी थाईलैंड की वेबसाइट पर भी नहीं लिस्ट किया गया है। लेकिन यह कंपनी के आधिकारिक मी फोरम पर सार्वजनिक कर दिया गया है।
शियोमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल के 86% हिस्से पर स्क्रीन है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मैमोर दी गई है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरा एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आता है। इसके फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 2 दिन तक का बैटरी बैकअप देगी। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसका एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,990 THB (करीब 15,700 रुपए) है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5MM का हैडफोन जैक दिया गया है।