Redmi Mi 6 Pro Price, Specifications, Features, Images: Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात है इस स्मार्टफोन में दी गई डिस्प्ले। इसमें iPhone X जैसी डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें बहुत ही पतले बेजल दिए गए हैं। इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप भी iPhone X जैसा ही है। इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। मतलब फोन को अनलॉक करने के लिए सिर्फ अपना चेहरा दिखाना है और फोन अनलॉक हो जाएगा। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
Xiaomi Redmi 6 Pro फीचर्स: डुअल सिम वाला शियोमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ की है। इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3GB और 4 GB की रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो Xiaomi Redmi 6 Pro में एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है।
Xiaomi Redmi 6 Pro में 32GB और 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi 6 Pro कीमत: Xiaomi Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,400 रुपए) है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 4GB रैम वेरिएंट की कीमत है 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपए)। अगर 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज को लेते हैं तो चुकाने होंगे 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपए)। फोन को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और लाल रंग वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।