स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi अपना एक नया स्मार्टफोन और एक टेब लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन होगा Redmi 6 Pro, और टेब होगा Mi Pad 4। कंपनी अगले वीक में इन्हें लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 6 और Redmi 6A को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है। रेडमी 6 के तीन वेरिएंट की उम्मीद की गई थी लेकिन कंपनी ने Redmi 6 Pro को यहां नहीं उतारा था। हालांकि, लेटेस्ट टीजर के सहारे कंपनी ने दावा किया था कि हैंडसेट जल्द उतारा जाएगा। इसके अतिरिक्त शियोमी ने लंबे समय से इंतजार में रहे मी पैड 4 टैबलेट को भी टीज किया है। दोनों डिवाइस पहले भी लीक हो चुकी हैं। इन दोनों ही डिवाइसेज को 25 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
Mi 8, Mi 8 SE और Mi 8 Explorer Edition की राह पर चलते हुए शियोमी का रेडमी 6 प्रो कंपनी का पहला रेडमी हैंडसेट होगा, जिसमें आईफोन X जैसा नॉच डिस्प्ले आ रहा है। शियोमी ने चीनी सोशल मीडिया में पोस्ट किए टीजर में रेडमी 6 प्रो को जगह दी है। तस्वीर में नंबर 19 और 9 साफ दिख रहे हैं। ये इशारा करते हैं कि डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होने जा रहा है। हालांकि, टीजर से बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन Redmi 6 Pro की तस्वीर से उसके स्पेसिफिकेशन का इशारा मिला है। तस्वीर में ‘ए’ और ‘आई’ अक्षर दिख रहा है। जो इशारा करता है कि स्मार्टफोन एआई फीचर से लैस होगा। साथ ही तस्वीर से अंदाजा है कि इसमें काम करेगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, जो चौंकाने वाली बात है। क्योंकि बाकी दो वेरिएंट में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर दिए हैं। आखिर में तस्वीर 4,0,0,0 नंबर का सेट दिखाती है, जो रेडमी 6 प्रो के 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस होने का इशारा है।
ऐसा माना जा रहा है कि Redmi 6 Pro वही फोन है, जो M1805D1SE मॉडल नंबर के साथ टीना पर देखा गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, यह हैंडसेट रेडमी 6 की तुलना में थोड़ा बड़ा है। फोन में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है और डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में नॉच है, बिल्कुल ही शियोमी मी 8 की तरह। लिस्टिंग के मुताबिक, कथित Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro के तीन वेरिएंट होंगे जो 2GB रैम और 16GB स्टोरेज, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज, व 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज से लैस हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Mi Pad 4: अप्रैल महीने में Mi Pad 4 को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। दूसरी तरफ, XDA Developers का कहना था कि Mi Pad 4 पर काम चल रहा है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। यह जानकारी FunkyHuawei.club द्वारा साझा की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फर्मवेयर फाइल्स के मीयूआई हार्डवेयर कंफीग्युरेशन तो यही बताते हैं कि यह टैबलेट पीसी होगा। इसके अलावा डिवाइस में 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। कैमरा कंफीग्युरेशन फाइल के मुताबिक, Mi Pad 4 में 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला ऑमनीविजन सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।