रेडमी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 6A की आज सेल है। कंपनी ने इसे “देश का नया स्मार्टफोन” टेगलाइन के साथ लॉन्च किया था। इसकी सेल आज 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसकी सेल http://www.mi.com और http://www.amazon.in पर होगी। सेल में इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इसके साथ रिलायंस जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा 100GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसे mi.com से खरीदने पर 549 रुपए में एक्सीडेंटल और लिक्विड डेमेज दिया जा रहा है। इसके अलावा हंगामा म्यूजिक का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को mi.com से एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है। आप अपने पुराने फोन को एमआई की वेबसाइट पर जाकर एक्सचेंज कर सकते हैं। किस स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जाएगा इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।
कीमत और वेरिएंट: Xiaomi ने Redmi 6A के भारत में दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके एक वेरिएंट में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है।
Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Redmi 6A में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। यह डुअल सिम वोल्ट, डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000mAH की बैटरी दी गई है। यह कंपनी के MIUI 9.6 के पर काम करेगा, जो गूगल के एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस फोन को MIUI 10 अपडेट मिलने की गारंटी दी थी। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4G, वोल्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं।